लुटा लुटा सा दिखता है मुल्क मेरा
बेगाना सा बन गया है मुल्क मेरा
जो मुल्क सारे जहाँ मे लहराता था
वो भारत, भारत माँ कहलाता था
लूट गया है जो आज वो अपने लाड्लों से
हो गया है छलनी अपनों के दिए घावों से
आज माँ के ही लाल लड़ रहे है
कही कही लड़ते है राम के नाम पर
कही अलाह और रहमान लड़ रहे है
छेत्र और जाती वाद मजहब पे भारी है
महाराष्ट्र यूपी बिहार की लड़ाई जारी है
कौन कहता है भारत हमारा है
आज कोई करता है नाज यूपी पे
किसी को महाराष्ट्र ही प्यारा है
कहता नही कोई आज यहाँ
ये भारत देश हमारा है ||